ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों का बंद होगा फर्जीवाड़ा, ई-नीलामी से होगा प्लॉट आवंटन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 अप्रैल 2017, 3:16 PM (IST)

चंडीगढ़। प्रदेश में अब हाउसिंग सोसाइटी बनाकर प्लॉट हथियाने वाले कई फर्जी संगठन अब सरकार के निशाने पर है। जिसके लिए सरकार अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में प्लॉट चाहने वाली ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों को ई-नीलामी के जरिए ही जमीन आवंटित करेगी। सरकार ने राज्य की विभिन्न शहरी संपदाओं में उपलब्ध ग्रुप हाउसिंग प्लॉटों के आवंटन के लिए नई ग्रुप हाउसिंग स्कीम-2017 तैयार की है।

जिसके तहत पानीपत, रेवाड़ी, अंबाला, गुरूग्राम, हिसार, बहादुरगढ़, दादरी, फरीदाबाद, जगाधरी, जींद, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पलवल, रोहतक, सिरसा, कैथल, करनाल और सोनीपत में ग्रुप हाउसिंग प्लॉटों का आवंटन होगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे