मंत्री बीरेंद्र सिंह ने जाट आंदोलन का समर्थन किया

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 10:46 PM (IST)

हिसार । केंद्र सरकार में मंत्री और हरियाणा से राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जाट आंदोलन का समर्थन किया। जाट आरक्षण की वकालत करते हुए केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब हम भी आपके बराबर आने वाले हैं। हम तो एससी बनने के लिए भी तैयार हैं। आपके छोटे भाई बनकर रहेंगे। आप ओर हम एकजुट हुए तो फिर कोई नहीं हरा पाएगा। केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती समारोह में संबोधन के दौरान यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ने में सालों लगते हैं और तोड़ने में एक मिनट। हमारे आपसी सामाजिक रिश्ते-नाते ही हमारी ताकत हैं, जो हमें सामाजिक रूप से जोड़े हुए हैं। देश की 125 करोड़ की आबादी में से एक प्रतिशत लोगों के पास 57 प्रतिशत धन दौलत है। बचे हुए 99 प्रतिशत लोगों के पास 43 प्रतिशत धन दौलत है। समाज में आर्थिक विषमता की बहुत बड़ी खाई है। इस खाई को पाटने के लिए सिद्धांत शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो चलना जरूरी है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे