फर्जी इंश्योरेंस अधिकारी बन कर पांच लाख हड़पे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 10:19 PM (IST)

जयपुर। फर्जी इंश्योरेंस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से करीब पांच लाख की धोखाधड़ी कर दी होश मेंं आया तो शिकार पीड़ित ने सोढाला थाने में गुरुवार रात को मुकदमा दर्ज करवाया। जिसकी पड़ताल पुलिस ने शुरु कर दी है।

पुलिस के मुताबिक ठगी की वारदात सूरज नगर पश्चिम सिविल लाइंस निवासी मोहनलाल के साथ हुई। उन्हें पिछले साल अक्टूबर माह में एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताया। फिर कहा कि आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी का 10 लाख रुपए बोनस बकाया है। इसे रिफंड करने के लिए कुछ प्रोसेस चार्ज बताकर ठग ने बैंक अकाउंट नंबर दिए। जिनमें अलग अलग बहाना बनाकर करीब पांच लाख रुपए के चार चैक अपने खाते में जमा करवा कर रुपए हड़प लिए।

पिछले कुछ दिनों से ठगों से संपर्क करने पर उनके फोन नंबर बंद आने लगे। तब मोहनलाल को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने सोढाला थाने पहुंच कर पुलिस को शिकायत दी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे