पूर्व कॉर्पोरेटर के घर 40 करोड के पुराने नोट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 10:06 PM (IST)

नई दिल्ली। शुक्रवार को बैंगलुरू पुलिस ने एक पूर्व कॉर्पोरेटर के घर छापा मारा व बंद हो चुके 1000 और 500 रूपये के करेंसी नोटों की बडी खेप पकडी। एक अनुमान के मुताबिक पुलिस ने कॉर्पोरेटर वी नागराज के यहां छापे में करीब 40 करोड रूपये से भी अधिक की पुरानी करेंसी जब्त की है।

बता दें कि पुलिस अचानक पूर्व कॉर्पोरेटर वी नागराज के दफ्तर पर छापा मारने पहुंची और जब वहां का ताला तोडा गया तो सब हतप्रभ रह गए। वहां पुलिस को 1000 और 500 के पुराने नोटों की गडि्डयां ही गडि्डयां मिलीं। जीन्यूज की रपट के अनुसार इतनी भारी मात्रा में पुराने नोटों के मिलने से ये सवाल भी उठने लगे है कि आखिर क्यों अभी तक इन नोटों को संभाल कर रखा गया है जबकि इन्हें बदलने की तारीख पहले ही खत्म हो चुकी है।

गौरतलब है कि सरकार ने 8 नवंबर की रात घोषणा कर 1000 और 500 रूपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। हालांकि सरकार ने इन पुराने नोटों को बदलने के लिए दिसंबर तक का समय दिया था।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे