शिविर में डिजीटल भुगतान के बारे में दी जानकारी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 8:15 PM (IST)

अजमेर। सूचना केंद्र में शुक्रवार को भामाशाह डिजीटल भुगतान जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एक ओर जहां लोगों को डिजीटल भुगतान के तौर तरीकों की जानकारी दी गई, वहीं दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नागपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस दौरान कलेक्टर गौरव गोयल और एडीएम अबू सुफियान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में वित्तीय संस्थानों और बैंकों द्वारा मौजूद स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को डिजीटल पेमेंट की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि भीम और एसबीआई बड़ी जैसी एप्लीकेशन इस्तेमाल में कितनी सहज हैं।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर नागपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।


इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग