बाबा साहब के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत - मीना

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 7:58 PM (IST)

भरतपुर। क्षेत्रीय जनजाति विकास समिति और मीणा छात्रावास मुखर्जी नगर की ओर से शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान नगर निगम आयुक्त शिवचरण मीना और डीग काॅलेज प्राचार्य मानसिंह मीना ने बताया कि बाबा साहब ने हमें एक शानदार संविधान दिया है। जिसके आधार पर सभी समाजों को बराबर में लाने का प्रयास किया है और आरक्षण की व्यवस्था की गई है। वहीं मीना ने कहा कि आज सबसे अधिक जरूरत बाबा साहब के सिद्धांतों को अपनाने की है। जिसे पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है। इस मौके पर सज्जन सिंह भरतपुर, प्रताप सादपुरा, राजेन्द्र भवनपुरा, हरिराम, विनय सिंह धुनीकी, रामचरण नेता, रामावतार ककरौआ, अतर सिंह, बलदेव सिंह मीना घेर, किशन महाराजसर, कन्हैया सरपंच, ब्रजलाल नीमरौठ, भूपेन्द्र नीमरौठ, जगराम भैसिना, भगवान सिंह उनापुर, लेखराज बोरई, पप्पू ठेकेदार, राकेस मोखरौली, विनयसिंह पिचुमर, डॉ योगेन्द्र झारेड़ा, डॉ विशम्भर सन्तोकपुरा, प्रमोद महरावर, वेद प्रकाश महरावर, चंद्रमोहन बमनावत, देवेन्द्र प्रताप दुर्गुसी, रामस्वरूप गार्ड, एडवोकेट रामस्वरूप, प्रो मानसिंह मीना, बाबूलाल मीना तेहरा और कलुआ राम धानोता सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे