क्लब मार्केट में इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने का काम शुरू, 14 लाख खर्च होंगे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 7:13 PM (IST)

करनाल। नगर निगम द्वारा कर्ण पार्क के सामने स्थित क्लब मार्केट को संवारने का काम किया जा रहा है। इसके तहत आज वरिष्ठ महापौर कृष्ण गर्ग ने मार्केट परिसर में इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने के काम की विधिवत शुरुआत की। इस कार्य पर करीब 14 लाख रूपये खर्च होंगे। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति व क्लब मार्केट के दुकानदार उपस्थित थे।

गर्ग ने इस अवसर पर बताया कि इस मार्किट का नाम शहर की पॉपुलर मार्किटों में आता है, लेकिन समय के साथ-साथ मार्किट का स्वरूप बिगड़ता जा रहा था। अब नगर निगम ने इसे नया स्वरूप देने के मकसद से इसका सौंदर्यकरण करने का काम शुरू किया है। इसे लेकर यहां सड़क के साथ-साथ बाउण्डरी में खूबसूरत स्टील निर्मित ग्रिलें लगाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि इस मार्किट में सौंदर्यकरण का काम पूरा होते ही, यह एक अच्छा स्पॉट बन जाएगा। मार्किट में मौजूद दुकानों पर ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा होगा, क्योंकि यहां फास्ट-फूड, आईसक्रीम और प्रकृति की अनुपम देन खूबसूरत कृत्रिम व ताजे फूलों की कई दुकानें हैं। छोटी मार्किट होने के कारण इसका डिजाइन अन्य मार्किटों से हटकर है। गर्मी के मौसम में सायं के समय यहां आईसक्रीम और फास्ट-फूड़ खाने वालों की अच्छी भीड़ हुआ करेगी, ऐसी उम्मीद है। हर तरह से सुरक्षित इस मार्किट में अपने परिवार सहित लोग यहां आ सकते हैं। मार्किट के सामने कर्ण पार्क का मनोरम दृष्य भी है।

उन्होंने बताया कि करनाल स्मार्ट सिटी की दौड़ में अग्रसर है। स्मार्ट सिटी बन जाने के बाद करनाल का नाम देश के चुने गए 100 शहरों की सूची में आ जाएगा। इस उपलब्धि से करनाल शहर का चहुंमूखी विकास और सौंदर्यकरण होगा। इन बातों को देखते हुए क्लब मार्किट की पहचान और बढेगी और यह फिर से सुंदर मार्किटों की श्रेणी में अपना उचित स्थान बनाएगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे