जयंती पर याद किए गए बाबा साहेब अंबेडकर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 7:07 PM (IST)

मेरठ। अंबेडकर जयंती के मौके पर शहर में विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ ली। कचहरी चैराहे स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर भारतीय किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने बाबा अंबेडकर की प्रतिमा को दूध से स्नान कराते हुए प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। बाबा साहब भीमराव अंबेडरक की जयन्ती पर सारथी सोशल वेलफयेर सोसाइटी के सदस्यों ने कहचरी चैक स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान संस्था के सदस्यों ने उनकी प्रतिमा को दूध से स्नान भी कराया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्षा कल्पना पांडे ने बाबा के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की बात कही। इस दौरान सूरजपाल, वंदना, संगीता, सरवेन्द्र चैहान, विजय कुमार, राहुल, मुकेश, एसके गौतम, अशोक शर्मा, ईशान, वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे। वहीं मेयर हरिकांत अहलुवालिया, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष विनय प्रधान और बीजेपी के महानगर अध्यक्ष करुणनेश नंदन गर्ग ने भी प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण किया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान उन्होेने बाबा साहब के सपनों को साकार करने की बात कही। कार्यक्रम में कपिल कुमार, बिजेन्द्र, दीप चन्द, अवनीश कुमार आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। सपाईयों द्वारा भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे