एक पट्‌टी एक मार्ग को लेकर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यशाला

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 7:14 PM (IST)

बीजिंग । संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद द्वारा आयोजित“एक पट्टी एक मार्ग”कार्यशाला का काम संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में शुरू हुआ । चीनी ऊर्जा कोष कमेटी के उपाध्यक्ष और महासचिव ह चीपींग ने कार्यशाला में“एक पट्टी एक मार्ग”का परिचय देते हुए कहा कि“एकपट्टीएकमार्ग”से संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम में शामिल सभी लक्ष्यों से मेल खाता है ।“एकपट्टीएकमार्ग”संयुक्तराष्ट्र 2030 अनवरत विकास लक्ष्य के लिए जोरदार समर्थन होगा। संयुक्त राष्ट्र 2030 अनवरत विकास लक्ष्यों में मानव, पृथ्वी, समृद्धि, शांति और सहपाठी पाँच विषय शामिल हैं ।“एकपट्टीएकमार्ग” के निर्माण से संयुक्त राष्ट्र 2030 अनवरत विकास लक्ष्यों को साकार करने में तेज़ी लाएगी ।

स्रोत: चाइना रेडियो इन्टरनेशनल, बीजिंग

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे