बाबा फरीद ग्रुप ओवरसीज एजुकेशन के लिये खोलेंगा सैंटर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 6:43 PM (IST)

बठिंडा। विदेशों में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के विभिन्न टैस्टों की तैयारी से लेकर वीजा गाईडैंस तक की सेवायें प्रदान करने के लिये बठिंडा जिले के प्रसिद्ध बाबा फरीद ग्रुप द्वारा ओवरसीज एजूकेशन के लिये अमेरीका की कंपनी प्रिंसटन रीवियू का बठिंडा में सौ फीट रोड पर कल सैंटर खोला जा रहा है।
इस सैंटर का उदघाटन पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल करेंगे। यह जानकारी बाबा फरीद गुप के मुख्य सरप्रस्त डा. गुरमीत सिंह धालीवाल ने दी। उन्होंने बताया कि यह कंपनी 35 वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रही है। इसके 25 से अधिक देशों में 1000 से अधिक केन्द्र हैं। डा. धालीवाल ने बताया कि इस सैंटर में कक्षायें 17 अप्रैल से शुरू की जा रही है । कल 15 अप्रैल तक पंजीकरण करवाने वाल छात्रों को 50 प्रतिशत फीस में छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र मालवा के छात्रों के लिये वरदान साबित होगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे