ललकी पुरवा गांव में दिखी खाकी की हनक, शराब कारोबारियों में हड़कम्प

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 6:30 PM (IST)


गोंडा। मोतीगंज थानाध्यक्ष परमानन्द तिवारी कच्ची शराब के लिए कुख्यात ललकी पुरवा गांव में दलबल के साथ पहुंचे और शराब कारोबारियों पर टूट पड़े। अवैध शराब के सौदागरों में हड़कंप और गांव में भगदड़ मच गयी। कच्ची शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर शुरू हुई इस मुहिम के दौरान ललकी पुरवा में खाकी की हनक दिखाई दी।

जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र का ललकी पुरवा गांव अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए कुख्यात रहा है। इसके खिलाफ उक्त गांव की मूल निवासिनी मोहिनी आज़ाद ने मोर्चा खोला, जिसे पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का भी समर्थन और सहयोग मिला। जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने तो बाकायदा इलाकाई पुलिस को जहरीली शराब के विरुद्ध मोहिनी द्वारा बड़े पैमाने पर छेड़े गए अभियान में हर स्तर से सहयोग देने का फरमान जारी कर दिया था, जिसका नतीजा यह हुआ कि ललकी पुरवा गांव के आधे से अधिक लोगों ने कच्ची शराब बनाने और बेचने से तौबा कर लिया। लेकिन कुछ मनबढ़ लोग समाज के लिए अभिशाप बन चुके इस गंदे धंधे में ही लगे रहे और वे आज भी इस गोरखधंधे को परवान चढ़ाने में जी जान से लगे हुए हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



थानाध्यक्ष परमानन्द तिवारी भी इस मुहिम में शामिल हो गए और कच्ची के खिलाफअभियान छेड़ते हुए हमराहियों के साथ ललकी पुरवा में जा धमके। उन्होंने गांव के उनघरों और खेतों का कोना-कोना छान डाला, जो कच्ची जहरीली शराब के इस कारोबार मेंसंलिप्त हैं। शराब के सौदागर जहरीली दारू को गेहूं, गन्ना के खेतों तथा घरों में छुपाकर रखे हुए थे, जिसे थानाध्यक्ष परमानन्द तिवारी व पुलिस जवानों ने ढूंढ निकाला।पुलिस ने भारी मात्रा में लहन और शराब को नष्ट कर दिया। इस दौरान ललकी पुरवागांव में हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष ने कहा कि शासन की मंशानुरूप किसी भी दशा मेंकच्ची शराब नहीं बनाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बार-बार कार्रवाई के बाद भीशराब बनाकर बेचने का कारोबार नहीं बंद किया गया, तो ऐसे लोगों के विरुद्ध गैंगस्टरएक्ट जैसी कार्यवाही की जाएगी।

योगी सरकार मुस्लिम लड़कियों का कराएगी सामूहिक विवाह, तलाक केस में बनेगी पार्टी