गुलाबी नगर में होगी बैले एवं सालसा नृत्यों की प्रस्तुति

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 6:08 PM (IST)

जयपुर।गुलाबीनगरी के डांस स्टूडियो, स्ट्राइप्स आईएनसी द्वारा 30 अप्रेल को बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘बैले एक्सपोजे‘ के तृतीय संस्करण का आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस आयोजन में लगभग 70 प्रतिभागी लैटिन एवं बाॅलीवुड धुनों के साथ-साथ स्र्केज़ो क्लासिकल म्यूजिक पर बैले एवं सालसा नृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे। इस वर्ष इस कार्यक्रम की थीम ‘गेट एडिक्टेड टू हैप्पीनेस‘ है। डांसबेलिया की संस्थापक लक्ष्मी सुराणा सेमी-क्लासिकल एवं डांस स्टूडियो स्ट्राइप्स आईएनसी की संस्थापक अदिती सोमानी अपनी बैले की फ्यूजन प्रस्तुतियों के साथ इस शाम की शुरूआत करेंगी। मदर-डॉटर द्वारा बैले की प्रस्तुति इस आयोजन का विषेष आर्कषण होगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके पश्चात् विभिन्न आयु वर्ग के कलाकारों द्वारा इंग्लिश म्यूजिक की बेहतरीन धुनों जैसे - शुगर शुगर, डिल्ली-डिल्ली, रेनड्रॉप्स आॅन रोजेज, डैडी कूल, स्काईफाॅल, शाइन, आदि के अतिरिक्त चुनिंदा बाॅलीवुड धुनों पर भी नृत्य किया जाएगा।स्ट्राइप्स आईएनसी द्वारा तीन वर्ष पूर्व जयपुर में पहली बार बैले नृत्य को प्रस्तुत किया था, जिसे धीरे-धीरे लोकप्रियता मिल रही है। इन्होंने गत वर्ष जयपुर में वाटर बैले का अनूठा आयोजन किया गया था, जिसमें जयपुर की महिलाओं ने काफी उत्साह से भाग लिया था।

8 जांच में फंसी, और अब सभी निजी यूनिवर्सिटी का हर साल हो सकता है निरीक्षण