तीन लड़कियों का करवाया सामूहिक विवाह

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 5:33 PM (IST)

कैथल। सनातन धर्म मंदिर में सामूहिक विवाह उत्सव में तीन लड़कियों का विवाह करवाया गया है। तीनों लड़कियों कविता, सीता, रानी को 1100 रुपये कन्यादान राशि सहित घरेलू उपयोग की सभी जरुरी वस्तु देकर विदा किया। सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन मंदिर सभा द्वारा किया गया। जिसमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया।

सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग ने बताया कि किसी भी गरीब बाप को उसकी बेटी भार न लगे इसके लिए सभा लगातार प्रयास कर रही है। कोई बाप अपनी बेटी की गर्भ में हत्या न करे। बेटियां आज प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही है। फिर भी अगर किसी गरीब को बेटी के पालन पोषण या विवाह में परेशानी आ रही है तो वह सभा से संपर्क साध सकता है।

उन्होंने कहा कि कन्यादान करना बहुत ही पुण्य का काम है और यह हमारा सौभाग्य ही है जो हमे यह अवसर बार बार मिल रहा है। सभा इससे पहले भी सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है और आगे करती रहेगी।तीनों लड़कियों के विवाह में घरेलू उपयोग की वस्तु भी दी गई। जिसमें एक पेटी, एक बेड, एक गद्दा, एक मेज, दो कुर्सी, एक पंखा, एक रजाई, एक कंबल, एक प्रेस, एक सिलाई मशीन, एक दीवार घड़ी, 11 सूट लड़की के, दो सूट लड़के के, एक कोका सोने का, चार गहने चांदी के शामिल हैं। इनके सहयोग से हुआ सामूहिक विवाह उत्सव सामूहिक विवाह उत्सव में सहयोग देने वाले में चंद्र प्रकाश गोयल, प्रेम सिंगला, पवन गर्ग, प्रेम चंद जैन, श्याम सुदंर बंसल, हरि मिश्रा, विनोद कुमार, पुनीत चौधरी, मांगे राम, रामकुमार शोरेवाला, सुभाष बंसल, जगदीश गुप्ता, सुरेंद्र बंसल, संजय, गौतम, आशु, अरूण सर्राफ, मेहर चंद, कुलदीप पूनिया, अजय श्रीवास्तव शामिल हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे