सड़क हादसों पर रोक को लेकर सरकार प्रयासरत - सांपला

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 5:25 PM (IST)

होशियारपुर। देश में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के प्रति केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है और इसके लिए कड़े कानून बनाए जा रहे हैं। सरकार परिवहन नियमों को सख्त बना रही है। जिससे सड़क हादसों को पूरी तरह टाला जा सके। ये कहना है केंद्रीय राज्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला का। वे शुक्रवार को हाजीपुर दसूहा रोड पर हुई स्कूल बस दुर्घटना के शिकार बच्चों के परिजनों के बीच संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस हादसे से उन्हें काफी दुख पहुंचा। जिसमें मासूम बच्चे हादसे के शिकार हो गए। इस दौरान तलवाड़ा के मंडल प्रधान अमनदीप हैप्पी, पार्षद रिपा शर्मा, तलवाड़ा नगर पंचायत के प्रधान ध्रुव सिंह, उपप्रधान नगर पंचायत तलवाड़ा अमरपाल जोहर, एडवोकेट अजय नय्यर, आशु अरोड़ा, पार्षद आनंद किशोर पुरी, सरपंच टहलु कैप्टन सुरेश, सरपंच भंबोतर कुलजीत, पंच बलवीर, अश्वनी चड्डा और मिठ्ठू ने भी मृतक बच्चों के निधन पर संवेदना जताई और भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे