भीमराव अंबेडकर के संदेशों को आज भी अंगीकार करने की जरुरत - चतुर्वेदी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 5:02 PM (IST)

जयपुर। डाॅ भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर अंबेडकर सर्किल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से हुए कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में बाबा साहेब के आदर्शों को अंगीकार करने की जरूरत है। क्योंकि बाबा साहब ने उस समय जब देश में छूआछूत और उत्पीड़न के समय में एक सामाजिक समरसता का वातावरण तैयार करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं एवं श्रमिकों को अधिकार दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई थी। उन्होंने भारत को ऐसा संविधान दिया, जिसे 70 साल बाद भी आज हमारे देश में धर्म ग्रंथ की तरह सब मानते हैं और उनके बताए गए मार्ग पर आज भी हमारा देश काम कर रहा है। इस अवसर पर जिला प्रमुख मूलचंद मीणा, विभाग के निदेशक रवि जैन, अतिरिक्त निदेशक संजना विश्नोई और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। जिन्होंने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे