अंबेडकर ने दलितों के उत्थान के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया -मान

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 4:44 PM (IST)

भिवानी। तिगङाना गांव में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा नेता ओमप्रकाश मान ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने दलितों व गरीबों के उत्थान के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि उनके इसी संघर्ष की बदौलत उन्हे भारत रत्न की उपाधि दी गई।

तिगङाना गांव के अंबेडकर भवन में आयोजित समारोह में भाजपा नेता ओमप्रकाश मान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने अंबेडकर भवन की लाइब्रेरी में गीता की 21 किताबें देने और अंबेडकर समिति को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ओमप्रकाश मान ने कहा कि भीमराव अंबेडकर को आज पूरे देश में सभी राजनितीक पार्टियां और सभी समाज के लोग याद कर रहे हैं। मान ने कहा कि भीमराव अंबेडकर और छोटूराम ने गरीब व दलितों के उत्थान के काम किए। उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित दुनिया के सबसे अच्छे संविधान की बदौलत भारत का आज नाम है।

ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों