उच्च शिक्षा मंत्री ने मेधावी छात्राओं को बांटी स्कूटी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 4:56 PM (IST)

राजसमंद। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को राजसमन्द जिला मुख्यालय के सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की बालिकाओं को राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक नियमित रूप से प्रवेश लेकर अध्ययन करते हुए उच्चतम अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्च अध्ययन के लिए राज्य के राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में नियमित रूप से प्रवेश लेकर अध्ययन करने और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त करने की प्रतिस्पर्धा की भावना को व्यापक रूप से विकसित करना है। ताकि शिक्षा के क्षेत्र मे महिलाओं का मेधावी सशक्तिकरण गतिमान हो। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला नोडल महाविद्यालय सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा सरकार की ओर से इस वर्ष जिले के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों की 40 मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी उपलब्ध करवाई गई। कार्यवाहक प्राचार्य और नोडल अधिकारी शकुन्तला शर्मा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जिले के विभिन्न महाविद्यालयों की कुल 40 छात्राओं को उच्च शिक्षा मंत्री ने स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री ने छात्राओं को अपने जीवन पथ पर निरन्तर बढ़ते रहने और समाज में महिलाओं के उत्थान की दिशा मेें कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, नगरपरिषद सभापति सुरेश पालीवाल, उप सभापति अर्जुन मेवाड़ा, मंत्री के निजी सचिव गोविन्द सिंह राणावत सहित विभिन्न महाविद्यालयो के प्राचार्यों सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे