चिकित्सा मंत्री ने जताया भामाशाह बच्छावत का आभार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 4:42 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने राजकीय ट्रोमा अस्पताल में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के मामले में भामाशाह संपत बच्छावत का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि भामाशाह अपने स्तर पर आगे आकर अस्पताल परिसर में पूरी सुविधा मुहैया करा सकते हैं। वे शुक्रवार को ट्रोमा अस्पताल में हुए समारोह के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बच्छावत की ओर से उपलब्ध कराए गए उपकरणों का लोकार्पण भी किया। इन उपकरणों में मरीजों के लिए 100 ट्राॅली, 100 गद्दे वाली ट्राॅली, 50 व्हील चेयर, 4 पेशेंट ट्रांसफर ट्रोली और 12 आॅक्सीजन सिलेंडर ट्राॅली शामिल है। साथ ही कहा कि भारतीय संस्कृति में देना पुण्य का कार्य माना जाता है। ऐसे में राज्य सरकार से दी गई सुविधाओं के साथ भामशाहों से भी अस्पताल परिसर में सुविधाएं बढ़ाने की अपील की।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

साथ ही सराफ ने बताया कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय में ट्रोमा अस्पताल के पीछे शीघ्र ही इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्गन ट्रांसप्लांट का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसएमएस और ट्रोमा अस्पताल को जोड़ने का अंडरपास का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ हो रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त अधीक्षक डॉ अजीत सिंह सहित वरिष्ठ चिकित्सकगण और चिकित्साकर्मी मौजूद थे।

इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर