IPL-10:रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से जीता मुंबई इंडियंस

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 4:05 PM (IST)

बेंगलुरू। केरन पोलार्ड (70) और क्रुणाल पांड्या (नाबाद 37) की तूफानी पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 12वें मैच में रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हरा दिया। मुंबई ने चैलेंजर्स के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम ने बेहद खराब शुरुआत के बाद भी इस लक्ष्य को 18.5 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई का स्कोर एक समय 33 रनों पर पांच विकेट था। गेंदबाजी की शुरुआत करने आए सैमुएल बद्री ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज नौ रन देकर चार विकेट लेकर मुंबई को शुरुआत में ही बड़े झटके दिए। बद्री ने आईपीएल 10 की पहली हैट्रिक ली। शुरूआती तीन ओवर में ही मुंबई के चार विकेट गिर चुके थे। लेकिन, बाद में टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सधी हुई बल्लेबाजी की और मुकाबला जीत लिया। मैच में सैमुअल बद्री की हैट्रिक के बाद एक वक्त पर मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 7 रन था।

इसके बाद पोलार्ड ने क्रुणाल के साथ मिलकर 9.3 ओवरों में 9.78 की औसत से 93 रन जोड़े। 47 गेंदों में पांच छक्के और तीन चौके लगाने वाले पोलार्ड 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर 126 के कुल स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पांड्या (नाबाद 9) ने अपने भाई का साथ दिया और टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले, मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैलेंजर्स को 20 ओवरों में पांच विकेट पर 142 रनों पर ही सीमित कर दिया था। चैलेंजर्स की तरफ से कप्तान विराट ने सर्वाधिक 62 रन बनाए थे।

इससे पहले कप्तान विराट कोहली (62) की अर्धशतकीय वापसी के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। मुंबई के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण ने चैलेंजर्स को 20 ओवरों में पांच विकेट पर 142 रनों पर रोक दिया। मुंबई के लिए मिशेल मैक्लेघन ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 20 रन देकर दो विकेट लिए। हार्दिक और क्रुणाल को एक-एक विकेट मिला। हरभजन ने चार ओवरों में 23 रन दिए, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। अंतिम ओवर के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवरों में 39 रन दिए।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कंधे की चोट से वापसी करने वाले विराट का यह इस संस्करण का पहला मैच है। बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर क्रिस गेल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे विराट पूरे समय अकेले लड़ते रहे। गेल का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया। उन्होंने 27 गेंदों में सिर्फ 22 रन बनाए। गेल और विराट के बीच पहले विकेट के लिए 9.2 ओवरों में 63 रनों की साझेदारी हुई। हार्दिक पांड्या ने गेल को आउट किया। विराट एक छोर पर तेजी स रन बना रहे थे, लेकिन दूसरे छोर पर अब्राहम डिविलियर्स (19) बड़े शॉट लगाने में असफल रहे।

खतरनाक विराट को 16वें ओवर में मिशेल मैक्लेघन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। उन्होंने अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना किया और दो छक्के के साथ पांच चौके लगाए। डिविलियर्स इस मैच में असफल रहे और 21 गेंदों में 19 रन बनाकर कु्रणाल पांड्या का शिकार बने। बेंगलोर की उम्मीद युवा बल्लेबाज केदार जाधव (9) से थी, लेकिन रन लेने की जल्दबाजी में वह रन आउट हो गए। वह 127 के कुल स्कोर पर आउट हुए। मैक्लेघन को मंदीप सिंह ने खाता भी नहीं खोलने दिया। पवन नेगी (नाबाद 13), स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 6) ने टीम को 142 के स्कोर तक पहुंचाया।

कोहली के नाम है IPL के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन, ये हैं टॉप-10