पुलिस ने तस्करों के चंगुल से मुक्त कराए 12 गोवंश

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 2:48 PM (IST)

भरतपुर। जिले में गो-तस्करों के हौंसले बुलंद हैं। गत मंगलवार रात ही गो-तस्करों ने पुलिस पर फायर किए थे और गोवंश को छोडक़र भाग गए थे। इस घटना के 48 घंटे बाद ही फिर से भरतपुर में गो-तस्करी की वारदात सामने आई। हालांकि गो-तस्कर पुलिस के हाथ नहीं आए, लेकिन पुलिस टीम ने 12 गोवंश को मुक्त करा लिया है। आधे से ज्यादा गोवंश का थाने में ही उपचार चल रहा है। कार्रवाई भरतपुर की कैथवाड़ा पुलिस ने की है। कैथवाड़ा एसएचओ रामनरेश मीणा ने बताया कि देर रात फिर से गो-तस्करों के इलाके से गुजरने की सूचना मिली थी। नीमला से घाघवाड़ी गांव की ओर तस्कर आ रहे थे। टाटा 407 मिनी ट्रक में गोवंश भरा हुआ था। जैसे ही पुलिस ने रोकना चाहा तो तस्कर भागने लगे। यहां तस्करों का ट्रक पहले से ही बिछाए गए लोहे के कांटों पर पड़ा और दोनों टायर फट गए। ट्रक वहीं जाम हो गया तो तस्कर उसमें से निकलकर भाग छूटे। मंगलवार की रात पुलिस टीम पर गोलियां चलाने वाला तस्कर काडा इस बार भी पुलिस के सामने था, लेकिन इस बार उसने पुलिस टीम पर फायर नहीं किया। जान बचाकर वह भाग निकला और उसके साथ दो साथी भी भाग छूटे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे