खरगोशों की मौत से मचा हड़कंप

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 2:22 PM (IST)

हाथरस। हाथरस की सादाबाद तहसील के गांव जारउ में अचानक कई दर्जन खरगोशों के मरने से गांव में हड़कंप मच गया कि आखिर इतने खरगोशों की मौत एक साथ कैसे हो गई| इतने खरगोशों की मौत की सूचना पर वन रेंज अधिकारी भी गांव पहुंचे और इसके कारण की जांच में जुट गए |

वन विभाग के रेंजर गौतम सिंह ने बताया कि यह गिनीपिग है जो खरगोश से मिलते जुलते होते है लेकिन इनकी आँखे लाल होती है। यह ठंडी जगह में रहते है। उन्होंने बताया कि गर्मी की वजह से ही इनकी मौत हुई है। उन्होंने कहा कि 28 खरगोश दफन दिये गए हैं 2 खरगोशों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा उससे इनकी मौत का कारण साफ हो जायगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे