आईटीआई आदमपुर के निर्माण कार्य की होगी टीएसी जांच

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 1:25 PM (IST)

गोंडा।डीएम आशुतोष निरंजन ने पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के साथ तहसील तरबगंज अन्तर्गत विकासखण्ड बेलसर के ग्राम आदमपुर में निर्माणाधीन राजकीय पालीटेक्निक एवं राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण केन्द्र का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहद घटिया पाई गई।


जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य की टीएसी जांच कराए जाने हेतु शासन को पत्र निर्गत कर दिया है तथा कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल तथा ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने हेतु शासन को संस्तुति भेजी है। इसके अतिरिक्त डीएम ने यूपीपीसीएल के अधिशासी अभियन्ता के खिलाफ भी विभागीय जांच कराए जाने हेतु शासन को पत्र भेजा है। आईटीआई का निरीक्षण करने के उपरान्त डीएम ने राजकीय पॉलीटेक्निक के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया।


निरीक्षण में पालीटेक्निक के निर्माण कार्य की गुणवता अच्छी पाई गई। डीएम ने कार्यदाई संस्था समाज कल्याण निर्माण निगम के अधिशासी अभियन्ता एसके अग्रवाल को पालीटेक्निक हैण्डओवर कराने की कार्यवाही करने हेतु शासन से अनुमति प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने जनपद में निर्माण कार्य कर रही सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है कि निर्माणाधीन कार्यों में किसी भी प्रकार गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। इसलिए ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की स्वयं मानीटरिंग करें और प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि मानक के अनुरूप गुणवत्तापरक कार्य हो। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह अधिशासी अभियन्ता समाज कल्याण निर्माण निगम एसके अग्रवाल अधिशासी अभियन्ता विद्युत तीरथ राम एसडीओ विद्युत एसआई शैलेष सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे