देश को युवाओं से काफी सारी आशाएं:राज्यपाल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 12:07 PM (IST)

सोलन। भारत युवाओं का देश है तथा इसकी जनसंख्या में 60 प्रतिशत से ज्यादा युवा हैं। माता-पिता, शिक्षक व देश को युवाओं से बहुत आशाएं हैं। युवाओं को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कठिन परिश्रम तथा देश के लिए स्वयं को समर्पित करना चाहिए। यदि युवा निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करें तो भारत को एक महान देश बनने से कोई नहीं रोक सकता। यह कहना है राज्यपाल आचार्य देवव्रत जो बतौर मुख्य अतिथि सोलन के ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग काॅलेज कुमार हट्टी के वार्षिक समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति व एकाग्रता रखने वाले छात्र जीवन में कोई भी लक्ष्य पा सकते हैं। आचार्य देवव्रत ने छात्रों को गुणात्मक अधोसंरचना प्रदान करने के लिए ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रबन्धन को बधाई दी। उन्होंने युवाओं का देश की प्रगति में सहायक होने तथा समाज की भलाई में स्वयं को समर्पित करने की आशा व्यक्त की।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राज्यपाल ने संस्थान के प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए। ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कालेज के अध्यक्ष कृपाल सिंह पसरिचा ने कहा कि संस्थान में इंजीनियरिंग के उच्च मानदण्डों का पालन किया जा रहा है तथा छात्रों को गुणात्मक शिक्षा के साथ मौलिक मूल्य भी प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल का समारोह में अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार प्रकट किया। बी.टैक के प्रधानाचार्य डाॅ. आर.पी. सिंह ने कालेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी, जबकि पाॅलीटैक्निक के प्रधानाचार्य ओ.एस. भाटिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!