चंबा में 2 दिनों के लिए कुछ इलाकों की पार्किंग बंद

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 11:52 AM (IST)

चंबा। उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने चंबा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह और उसमें मुख्यमंत्री समेत अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के शामिल होने के दृष्टिगत 14 और 15 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर कुछ स्थानों पर पार्किंग को प्रतिबंधित कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक पुराने बस स्टैंड के समीप, कैफे सड़क, मिलेनियम गेट के सामने, नगर परिषद कार्यालय के सामने और मुख्य चौक के अलावा गांधी गेट के सामने के क्षेत्र में दोपहिया वाहनों समेत अन्य वाहनों की पार्किंग को प्रतिबंधित कर दिया है। अधिसूचना में यह आदेश भी दिए गए हैं कि टैक्सी स्टैंड पर पार्क होने वाली सभी टेक्सियां 14 और 15 अप्रैल को जीरो पॉइंट के साथ लगते स्थान पर पार्क होंगी। मुख्य चौक से इरावती होटल गेट के सामने तक भी 14 और 15 अप्रैल को कोई भी रेहड़ी-फड़ी नहीं लगाई जा सकेगी। यह आदेश इमरजेंसी वाहनों पर लागू नहीं होंगे ।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे