थ्री-डी कंपनी द्वारा लाटरी के नाम पर ठगे गए लोगों ने दिया ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 11:36 AM (IST)

बिलासपुर। थ्री-डी कंपनी द्वारा लाटरी के नाम पर ठगे गए लोगों ने अधिवक्ता परवेश चंदेल की अगुवाई में वीरवार को डी.एस.पी. बिलासपुर को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि इस कंपनी के निदेशकों की उच्च न्यायालय ने भी अग्रिम याचिका खारिज कर दी है बावजूद इसके अभी तक पुलिस ने दोनों निदेशकों को गिरफ्तार नहीं किया। अधिवक्ता परवेश चंदेल ने डी.एस.पी. से कंपनी के दोनों निदेशकों को तुरंत गिरफ्तार करने तथा उनसे लोगों से लाटरी के नाम पर लिए गए करोड़ों रुपए ककहां निवेश किए हैं। ज्ञापन में पुलिस प्रशासन से निदेशकों द्वारा लोगों से ठगी कर बनाई गई प्रापर्टी को अपने कब्जे में लेने का आग्रह भी किया है।

इस दौरान कंपनी की ठगी का शिकार हुए मनोज कुमार, भूपेंद्र राठौर, राजेश कुमार, हेमराज, भगतराम, रूपलाल सहगल, सीमा देवी व श्रवण कुमार ने डी.एस.पी. को कंपनी के निदेशकों के पास जमा कराई गई 5 लाख 50 हजार रुपए की राशि की रसीदें भी दिखाईं। इस कंपनी द्वारा घनश्याम को कार निकालने का झांसा दिया गया था। कंपनी की ठगी का शिकार हुए लोगों ने डी.एस.पी. बिलासपुर से न्याय की गुहार लगाई तथा कहा कि इन दोनों निदेशकों को तुरंत गिरफतार किया जाए ताकि अपने खून-पसीने की कमाई गंवा चुके लोगों को इन्साफ मिल सके।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे