रिलीज होते ही हिट हुई सचिन की बायोपिक का ट्रेलर, ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 11:07 AM (IST)

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आज अपनी बायोग्राफी फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ का ट्रेलर लांच किया। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच से पूर्व महान क्रिकेटर ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। इस ट्रेलर में सचिन के साथ महेन्द्र सिंह धोनी भी नजर आ रहे हैं। हालांकि फिल्म में उनका रोल कितना है, ये अभी साफ नहीं हुआ है।

बता दें कि ट्रेलर को यूट्यूब चैनल 200 नॉट आउट से रिलीज किया गया है। फिल्म सचिन तेंदुलकर की बायोपिक है तो इसमें इस महान खि‍लाड़ी की जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प पहलू सामने आएंगे।

फिल्म में दिखाया जाएगा कि बचपन में सचिन ने बल्ला पकड़कर कैसे क्रिकेट खेलने की शुरुआत की और देखते ही देखते दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेटर बन गए। मुंबई के शिवाजी मैदान से शुरू होने वाला सचिन का ये संघर्ष लोगों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। वैसे इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म रिलीज हो चुकी है। लेकिन सचिन पर बनी फिल्म की खास बात है कि इसमें वह खुद एक्ट भी कर रहे हैं। फिल्म 26 मई को रिलीज होगी और इसे जेम्स एर्सकाइन ने डायरेक्ट किया है।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि दो दशक से अधिक लंबे करियर में उनका सबसे पसंदीदा लम्हा 2011 में विश्व कप जीतना है। एंकर ने जब सबसे यादगदार लम्हें के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘इसे लेकर कोई संदेह नहीं है.. यह विश्व कप फाइनल है। मुझे नहीं लगता कि मेरे जीवन में मेरे लिए इससे बड़ा क्रिकेट लम्हा हो सकता है।’ तेंदुलकर अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन-ए बिलियन ड्रीम्स’ के ट्रेलर के लांच के बाद बोल रहे थे।

आमिर,सलमान के मुकाबले घटा स्टारडम,‘AA’से‘A’श्रेणी में आएSRK

उन्होंनें कहा, ‘दो तीन दिन पहले मैं अपनी बेटी सारा के साथ आईपीएल मैच के लिए यात्रा कर रहा था और मैंने उससे पूछा कि क्या तुम्हें याद है कि दो अप्रैल, जिस दिन भारत ने विश्व कप जीत, की शाम कैसी थी। उसने कहा बेहतरीन अहसास। हमें वानखेड़े स्टेडियम से होटल पहुंचने में घंटों लग गए।’

फिल्म 5 भाषाओं, मराठी, हिंदी, अंग्रेजी तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। हालांकि ट्रेलर में सचिन को लेकर रोमांच पूरा है लेकिन यह कमर्शल फिल्म से ज्यादा डॉक्युमेंट्री का फील देती है।

जानें-आखिर क्यों मरना चाहती थी ये खूबसूरत सिंगर!