बाबा साहेब ने समाज के हर वर्ग के विकास को दी प्राथमिकता - मीणा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 10:29 AM (IST)

राजसमन्द। ग्रांम कुंवारियों में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती उत्साह से मनाई गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला गया। नायब तहसीलदार हीरालाल मीणा ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब ने अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने सभी के साथ समानता की नीति को प्राथमिता देते हुए समाज के हर तबके के विकास की बात सोची।
इससे पूर्व मीणा ने बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि अर्तित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे ग्रामीण डॉ. अंबेडकर के जयकारे लगाते चल रहे थे, इस दौरान पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार शर्मा, मुस्लिम महासंघ देहात संगठन मंत्री फिरोज खान, गोपाल सालवी, दिनेश सालवी, राजेंद्र रेगर, संजय टांक, गजेंद्र नकुम, विशाल, निरंजन यादव आदि विभिन्न समुदाय के लोग मौजूद थे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे