पैंथर के हमले में वन्यकर्मी घायल, गांव में फैली दहशत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 10:14 AM (IST)

पाली। जिले में झाड़ली मानपुरा गांव में आबादी क्षेत्र में घुसे पैंथर को पकडऩे गए वन्यकर्मी पर पैंथर ने हमला कर घायल कर दिया। पैंथर ने करीब छह घंटे तक खूब आतंक मचाया। इसके चलते गांव में दहशत का माहौल हो गया। पैंथर कभी पेड़ पर चढ़ जाता तो कभी इधर से उघर भागत रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पैंथर को पकडऩे गए वन्यकर्मी मोहनसिंह पर पैंथर ने करीब बीस फुट दूर से हमला कर दिया और उसे करीब दो मिनट तक जकड़े रखा। वन्यकर्मी की जान खतरे में देखते हुए ग्रामीणों ने लाठियों से पैंथर को भगाया। गांव में पैंथर ने पांच-छह पशुओं को भी घायल कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर जोधपुर से आई रेस्क्यू टीम ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पैंथर को टें्रक्यूलाइज किया और फिर उसे जोधपुर ले जाया गया। घायल वन्यकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत अब सामान्य बताई गई है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे