अंबेडकर जयंती पर आज PM मोदी देंगे देश को नया तोहफा, जानिए क्या है वह तोहफा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 09:16 AM (IST)

नागपुर। आज भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर पीएम मोदी देश को एक नया तोहफा देंगे। पीएम मोदी आज नागपुर में आधार और भीम एप से जुडे एक नए पेमेंट सिस्टम का उद्घाटन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पेमेंट सिस्टम का नाम भीम आधार होगा। भीम आधार एक ऐसा तरीका होगा जिसके जरिए व्यापारी और दुकानदारों को पैसे के लेनदेन के लिए नगद की जरूरत नहीं होगी। दरअसल इस नए पेमेंट सिस्टम को भीम एप से जोडा जाएगा।

साथ ही पीएम मोदी भीम ऐप में रेफरल बोनस और कैशबैक सिस्टम की भी शुरूआत करेंगे। इस ऐप के तहत पेमेंट स्वीकार करने वाले व्यापारियों को और इस ऐप को दूसरों को इस्तेमाल करने के बदले कैशबैक मिलेगा। इसके लिए सरकार 495 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

इसके अलावा पीएम मोदी सरकार की दो योजनाओं लकी ग्राहक योजा और डिजिधन व्यापार योजना के लकी ड्रा के विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे। नागपुर में प्रधानमंत्री लकी ग्राहक योजना के तहत उन लोगों को भी सम्मानित करेंगे जिन्होंने एक करोड, 50 लाख और 25 लाख रुपए का इनाम जीता है।

भीम आधार से ऐसे होगा पेमेंट:



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भीम एप को आधार से जोडने के बाद कोई भी व्यक्ति अपने बायोमेट्रिक डाटा से किसी दुकान पर बिना नगद का इस्तेमाल किए और बिना किसी कार्ड का इस्तेमाल किए डिजिटल तरीके से पेमेंट कर सकता है। इसमें व्यक्ति को सिर्फ अंगूठे का निशान लगाना होगा। सरकार को उम्मीद है कि आधार नंबर के भीम ऐप के साथ जुडने से इसकी लोकप्रियता और भी बढ जाएगी।

देश के 27 बडे बैंक जुडे भीम एप से:

ज्ञातव्य है कि भीम एप पहले से ही लोकप्रिय हो चुका है। भीम एप को करोडों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही देश के 27 बडे बैंक भीम ऐप जुड चुके हैं और बचे हुए बैंक भी जल्दी ही इस से जुडने वाले हैं।

आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना