मेरठ जिलाधिकारी के आवास पर शव रखकर प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 अप्रैल 2017, 10:11 PM (IST)

मेरठ। जिलाधिकारी आवास पर आज एक परिवार ने अपने बेटे का शव रखकर प्रदर्शन किया और इंसाफ की मांग की। जानकारी के मुताबिक मेरठ के गंगानगर के उम्मेदनगर गाँव के निवासी दीपक का 29 मार्च को मेरठ के जिला अस्पताल में पैर का आपरेशन किया गया। इसके बाद दीपक के शरीर में डाक्टरों की लापरवाही के कारण इन्फैक्शन हो गया और उसे चार दिन जिला अस्पताल में रखकर मेरठ मेडिकल कालेज भेज दिया गया। मेडीकल कालेज के डाक्टर भी दीपक का ठीक से इलाज नहीं कर पाये और उन्होंने 5 दिन उसे मेडीकल कालेज में रखने के बाद एलएनजेपी अस्पताल दिल्ली के लिए रैफर कर दिया। 12 अप्रैल की रात में दीपक की मौत हो गय़ी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


मेडिकल काॅलेज और एलएनजेपी अस्पताल के डाक्टरों का मानना है कि दीपक की मौत की वजह इलाज में लापरवाही से उसके शरीर में फैला इन्फैक्शन था। डीएम आवास पर दीपक का शव लेकर आये परिजनों ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है। जिलाधिकारी ने गंगानगर थाने में आरोपी डाक्टरों के खिलाफ दीपक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर