पीएम ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, बैशाखी की भी दी शुभकामनाएं

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 अप्रैल 2017, 10:53 AM (IST)

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बैसाखी के मौके पर पूरे देश को बधाई दी और इसके साथ ही पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग कांड में शहीद हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर शहीदों को नमन करते हुए लिखा कि शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।


बता दें कि आज यानि 13 अप्रैल 1919 को ही ब्रिटेन के ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में बैसाखी के मौके पर इकट्ठे हुए हजारों निहत्थे मासूम पर गोलियां चलवा दी थी।


अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उस वक्त जलियांवाल बाग में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे, अंग्रेजों ने लोगों को चारों ओर से घेर कर फायरिंग शुरू कर दी थी।इस घटना में लगभग 1000-2000 भारतीय लोगों की मौत हो गई थी।

श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके