रिद्धिमान शाह ने खोला राज, बताई पंजाब टीम के अच्छे प्रदर्शन की वजह

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 अप्रैल 2017, 9:23 PM (IST)

कोलकाता। किंग्स इलेवन पंजाब के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने बुधवार को कहा कि ड्रेसिंग रूम के माहौल के कारण ही टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में अच्छी शुरुआत करने में सफल हुई है। पंजाब ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। पिछले संस्करण में पंजाब की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी। इस संस्करण में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देते हुए इस सत्र की अच्छी शुरुआत की है।

साहा ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं और सभी ने देखा है कि ग्लेन मैक्सवेल आक्रामक खिलाड़ी हैं। वीरेंद्र सहवाग ने हमें स्वतंत्र होकर खेलने की सलाह दी। इसलिए इससे हमें फायदा हुआ और पिछले दो मैचों में इसका असर भी दिखा। हमने 15वें-16वें ओवर में मैच जीते। कुल मिलाकर यह टीम के लिए अच्छा है।’’पंजाब ने अपने दोनों मैचों में रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की है।

साहा ने कहा, ‘‘दुबई में जब हम खेले। शुरुआत में हम खुले दिमाग से खेले। हमने इसे बनाए रखा और फाइनल में जगह बनाई थी। हम इस साल भी यही करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ पंजाब आईपीएल में सिर्फ एक बार 2014 में फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही है। साहा ने यह भी कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में क्रिस लिन की अनुपस्थिति किंग्स इलेवन के हित में है।

लिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे हैं, इसी कारण उनके पंजाब के खिलाफ खेलने पर संशय बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कोलकाता के लिए पहले दो मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की। अगर वह नहीं खेलते हैं तो इसका हमें फायदा मिल सकता है। हालांकि हमारे पास हर किसी के लिए रणनीति है।’’ साहा ने कहा कि पंजाब का बल्लेबाजी क्रम काफी लचीला है और कोई भी बल्लेबाज किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है।





अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा बल्लेबाजी क्रम लचीला है। हालात के हिसाब से कोई भी बल्लेबाज कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता है। अगर हम पहले छह ओवर में विकेट खो देते हैं तो मैं ऊपर आ सकता हूं, अगर नहीं तो कोई और आ सकता है।’’ साहा ने कहा, ‘‘यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि गेंदबाज किस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर बाएं हाथ का गेंदबाज है तो अक्षर पटेल ऊपर आ सकते हैं।’’

हाल ही में आस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुई चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमों के बीच काफी विवाद हुआ था जो मैदान के बाहर भी सुर्खियों में रहा। साहा से जब इस श्रृंखला के बाद मैक्सवेल से संबंधों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जब हम आईपीएल में खेलते हैं तो हम इन बातों पर ध्यान नहीं देते। हमने इस बारे में बात नहीं की। हम एक टीम की तरह खेल रहे हैं।’’

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10