ब्रिगेडियर मनोहर शर्मा का किया गया अंतिम संस्कार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 अप्रैल 2017, 7:13 PM (IST)

भारतीय सेना में 28 सालों तक सेवा देने वाले साकेत निवासी ब्रिगेडियर मनोहर शर्मा का लद्दाख में हार्ट अटैक से निधन होने के बाद बुधवार को नम आंखों के बीच पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार मेरठ के सूरजकुंड शमशान घाट पर किया गया।
शहीद ब्रिगेडियर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये सेना के साथ-साथ जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मेरठ की पाश कालोनी साकेत स्थित मनोरंजन पार्क के रहने वाले बिग्रेडियर मनोहर शर्मा वर्तमान में लद्दाख के निकट नीमू छावनी में 118 इंफैंट्री ब्रिगेड में कमांडर के पद पर तैनात थे। बताते है कि मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी।

मंगलवार को ही विमान से गाजियाबाद हिंडन एयरबेस लाया गया जहां से देर रात उनका पार्थिव शरीर मेरठ कैंट स्थित सैनिक अस्पताल में लाया गया। जहां बुधवार को सूरजकुंड पर उन्हें सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दे दी गई। सेना के अफसरों ने उन्हें सलामी दी। इस दौरान सेना द्वारा जहां हवाई फायरिंग कर उन्हें सलामी दी गई।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


वहीं जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम सिटी मुकेश चन्द्र व एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, सोमेन्द्र तोमर, रालोद नेता डा राजकुमार सांगवान, राजेन्द्र शर्मा, सुनील विश्नोई आदि सहित शहर के गणमान्य लोग उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिये पहुंचे।

यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’