धूमधाम से मनाया गया हनुमान जयंति पर्व

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 अप्रैल 2017, 10:15 AM (IST)

संभल। जनपद में बड़े ही धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई। हनुमान जी की झाँकी सहित 20 से 25 की संख्या में झांकियां शामिल की गई। शोभायात्रा का शुभारंभ नवीन अनाज मण्डी स्थल से किया गया। शोभायात्रा में हिन्दू संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

हिन्दू समाज के लोगों का कहना था कि यह पहला मौका है जब हम सभी समाज के लोग अपने आपको स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जब से भाजपा की सरकार बनी है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने है तब से हिन्दू समाज के कार्यक्रमों में अधिक शोभा दिखाई देती है और पूरा समाज अपने धार्मिक कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक अंजाम दे रहा है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हिन्दू समाज के गोरव की बात है कि किसी भी तरह का कोई भी भय नहीं है जबकि पिछली सरकारों में हमने भय का जीवन जिया है।

ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे