कोलकाता से जुडे उमेश यादव, खेल सकते हैं इसके खिलाफ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 अप्रैल 2017, 5:31 PM (IST)

कोलकाता। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं। वे गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में मैदान पर उतर सकते हैं। यादव ने ट्वीट कर बताया, मैं केकेआर के साथ.. टीम के अभ्यास सत्र में पहला दिन।

कोलकाता ने उमेश की अभ्यास सत्र की फोटो पोस्ट कर लिखा है, उमेश यादव शानदार शुरुआत के लिए तैयार हैं। कोलकाता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने कहा था कि पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण शुरुआती दो मैच के लिए उमेश टीम के साथ नहीं होंगे। वे पहले घरेलू मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे।

अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलने वाली कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण को उमेश के आने से मजबूती मिलेगी। कोलकाता को मुंबई के खिलाफ मैच में बड़ा झटका लगा था। उसके सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन फील्डिंग के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। उनके गुरुवार को होने वाले मैच में खेलने पर अभी भी संशय है।

‘हमारे लिए सीजन की शुरुआत शानदार रही’

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि उनके लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है। उल्लेखनीय है कि पंजाब टीम ने इस सीजन में खेले गए अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल की है। सोमवार रात को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आठ विकेट से हराया था।

मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है। मैक्सवेल ने कहा, मुझे अच्छा लग रहा है। हमारे लिए सीजन की शुरुआत बेहद अच्छी हुई है। गेंदबाजों ने हमारे लिए जीत का रास्ता तय किया। उन्होंने अद्वितीय खेल दिखाया। इससे ज्यादा की उम्मीद मैं नहीं कर सकता था। पंजाब की टीम ने अपने पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को छह विकेट से हराया था।

(IANS)

कोहली के नाम है IPL के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन, ये हैं टॉप-10