2017: अब तक प्रदर्शित सीक्वल को मिली सफलता, शेष से उम्मीदें ज्यादा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 अप्रैल 2017, 1:52 PM (IST)

हिन्दी फिल्म उद्योग में रीमेक और सीक्वल फिल्म का दौर चल रहा है। इनमें कुछ फिल्में सफल रही हैं और कुछ फिल्मों को असफलता हाथ लगी है। इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस को रीमेक और सीक्वल फिल्मों को लेकर एक उम्मीद रहती है। 2016 में भी कई फिल्मों के सीक्वल आये थे कुछ सुपरहिट हुए तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं। 2017 में भी ये सिलसिला जारी है। इस साल भी सीक्वल फिल्में आने वाली हैं, इनमें से दो फिल्मों ने अपने प्रदर्शन के बाद सफलता का संदेश दे दिया है। अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी-2 और वरुण धवन आलिया भट्ट की ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड से ज्यादा का कारोबार करके सीक्वल फिल्मों के निर्माण को जारी रखने का संकेत दिया है। हालांकि यह फिल्में सीक्वल नहीं थी। इनकी कहानी नई थी, सिर्फ शीर्षक वही था। इन दो फिल्मों के अतिरिक्त विद्युत जामवाल अभिनीत ‘कमांडो-2’, तापसी पन्नू अभिनीत ‘नाम शबाना’ ने भी प्रदर्शन के बाद न सिर्फ अपनी लागत निकालने में सफलता प्राप्त की बल्कि अपने खाते में ‘सफल’ शब्द भी जुडवाया।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाहुबली-2
इनके बाद प्रदर्शित होने वाली सीक्वल फिल्मों में सबसे ज्यादा इंतजार निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2’ का है। हर दर्शक यह जानना चाहता है कि आखिर कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। यह प्रश्न हर उस शख्स के लिए जिज्ञासा बन गया है जो फिल्मों में थोडी भी रुचि रखता है। यह फिल्म 28 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व निर्माताओं द्वारा इसका पहला भाग ‘बाहुबली’ भारत में 1000 सिनेमाघरों में पुन: प्रदर्शित किया गया। इस पुन: प्रदर्शन से निर्माताओं को उम्मीद थी कि दर्शक एक बार फिर से इसे सिनेमाघरों में देखने आयेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

क्या लिखा टीशर्ट पर कि विवादों में आ गई प्रियंका

सरकार-3
बाहुबली-2 के अतिरिक्त रामगोपाल वर्मा की सरकार-3 और साजिद नाडियाडवाला की डेविन धवन के निर्देशन में बन रही जुडवा-2 को लेकर भी बॉक्स ऑफिस और दर्शकों में उत्साह है। ‘वीरप्पन’ के जरिए फिर से हिन्दी फिल्मों में सक्रिय हुए निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के साथ अपनी सफलतम सीरीज ‘सरकार’ की अगली कडी ‘सरकार-3’ को बनाया है। यह सही मायने में सीक्वल है, जिसका कथानक कडी-दर-कडी आगे बढता जा रहा है। नई फिल्म वहीं से शुरू होती है जहां पर पिछली खत्म हुई थी। ‘सरकार-3’ मई 12 को प्रदर्शित होने जा रही है, पहले यह फिल्म 17 मार्च को प्रदर्शित होने पर, फिर इसे रामू ने अपने जन्म दिन 7 अप्रैल को प्रदर्शित करने की घोषणा की लेकिन अचानक से उन्होंने इसे 12 मई को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया। यह रामगोपाल वर्मा के साथ अमिताभ बच्चन की आठवीं फिल्म है। दिवंगत निर्देशक प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई के बाद वर्मा ऐसे इकलौते निर्देशक हैं जिनके साथ अमिताभ बच्चन ने आठ फिल्मों में काम किया है। फिल्म में इस बार अमिताभ बच्चन के अलावा मनोज वाजपेई, रोनित रॉय, यामी गौतम, अमित साध भी हैं।

बी टाउन में इन स्टार ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप

जुडवा-2
निर्माता साजिद नाडियाडवाला अरसे से 20 वर्ष पूर्व आई ‘जुडवा’ का सीक्वल बनाना चाहते थे। इस सीक्वल के लिए सलमान खान तक का नाम लिया जा रहा था लेकिन साजिद कुछ और ही सोच रहे थे। उनकी सोच तब पूरी हुई जब निर्देशक डेविड धवन के पुत्र वरुण धवन ने फिल्मों में सफलता प्राप्त कर ली। वरुण की जो छवि है उसमें साजिद नाडियाडवाला को सलमान खान दिखायी दिए। ‘जुडवा’ को निर्देशित करने वाले डेविड धवन को ही एक बार फिर से इस फिल्म की कमान सौंपी गई है। अपने पुत्र की दूसरी फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ निर्देशित करने वाले डेविड धवन इन दिनों इस पर तेजी से काम कर रहे हैं। 9 सितंबर को यह फिल्म प्रदर्शित होगी। उम्मीद की जा रही है कि यह वर्ष 2017 की प्रदर्शित सफलतम फिल्मों में यह अपना नाम लिखवाने में सफल होगी। वरुण धवन के ऑपोजिट तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी।

सलमान की बात सुन दीपिका हुईं शर्म से लाल