BJP संसदीय दल बैठक: PM मोदी बोले-हनुमान की तरह काम करें सांसद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 अप्रैल 2017, 08:07 AM (IST)

नई दिल्ली। आज बीजेपी मोदी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने अपने सांसदों से हनुमान की तरह काम करने के लिए कहा। पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में हनुमान भक्ति के बारे में बात की। पीएम ने सांसदों से कहा कि जिस तरह लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान जडी बूटी लेने चले गए, उसी तरह से आप किसी निर्देश का इंतजार न करे और खुद से आगे बढकर काम करें।

साथ ही उन्होनें कहा कि सरकार के कामकाज को जनता तक ले जाएं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि सांसद अपने क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं। साथ ही उन्होनें कहा कि मोदी की जय-जयकार ही क्यों हो, सांसद की जय-जयकार क्यों नहीं हो।

पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसद हनुमान की भूमिका में आ जाएं। जिस तरह से हनुमान ने कभी कुछ लिया नहीं, सिर्फ दिया है, उसी प्रकार से आप भी जनता के बीच जाकर देने का काम करें।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा किपीएम ने हनुमान जयंती पर हम सबको बधाई दी और हनुमान को भक्ति और शक्ति की प्रेरणा बताया। साथ ही उन्होंने बजट सत्र को सार्थक बताया। अनंत कुमार ने कहा कि पीएम ने यूपी की जीत का जिक्र कर कहा कि एनडीए और बीजेपी के प्रति देश में सकारात्मक माहौल है, विकास के लिए स्वर्णिम अवसर है।

यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी