ओलम्पिक्स में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली तीन विशेष योग्यजन बालिकाएं सम्मानित

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अप्रैल 2017, 11:34 PM (IST)

जयपुर। जयपुर स्थित उमंग में आज सुबह आयोजित किए गए कार्यक्रम में तीन विशेष योग्यजन बालिकाओं को सम्मानित किया गया। मार्च 2017 में ऑस्ट्रिया में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक्स विंटर में कांस्य पदक जीतने वाली राजस्थान की इन तीन बालिकाओं को यह सम्मान प्रदान किया गया। फ्लोर हाॅकी में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाली उमंग (जयपुर) की डुल्फिषा, माइलस्टोन (जयपुर) की मनोरमा जैना और जोधपुर की पूनम भाटी को इस कार्यक्रम में राजस्थान के खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर इनके कोच एवं परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

खींवसर ने इन खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत व दृढ़ संकल्प की सराहना की और स्कूली बच्चों के लिए दैनिक जीवन में खेलों के महत्व पर जोर दिया।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार खेलों में रूचि रखने वाले और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। उमंग की चेयरपर्सन बीना काक ने कहा कि इन बालिकाओं ने हमें गौरवान्वित किया है।

आज आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से यहां आए स्पेशल ओलम्पिक्स के एरिया डायरेक्टर, यू. के. पांडेय ने स्पेशल ओलम्पिक्स के बारे में जानकारी दी।उमंग के निदेशक, दीपक कालरा ने कहा कि ये लड़कियां प्रेरणा एवं चमकते सितारे हैं, जिन्होंने यह साबित किया है कि कड़ी मेहनत एवं जुनून से कुछ भी संभव है।

आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना