सामाजिक न्याय मंत्री ने की डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती तैयारियों की समीक्षा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अप्रैल 2017, 7:09 PM (IST)

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने सोमवार को अंबेडकर भवन में अधिकारियों की बैठक लेकर 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।

डॉ. चतुर्वेदी ने अधिकारियों समारोह में सजावट की व्यवस्था के साथ ही अतिथियों व आमजन के लिए समारोह स्थल पर पानी-बिजली, छाया, बैठने और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को समय सीमा में पूरा कराएं के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह में होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी समीक्षा की।




अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर निदेशक रवि जैन ने समारोह के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन, निदेशक रवि जैन, अतिरिक्त निदेशक प्रशासन संचिता विश्नोई, अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा, वित्तीय सलाहकार अनुपमा शर्मा, अशोक जांगिड़ व सुभाष शर्मा आदि उपस्थित थे।


यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह