फीस बढ़ोतरी के विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 अप्रैल 2017, 4:09 PM (IST)

नोएडा। विभिन्न स्कूलों के अभिभावकों ने सेक्टर 21 स्थित नोएडा स्टेडियम में स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि को लेकर बैठक की और इस मामले को लेकर आंदोलन करने के लिए रणनीति पर विचार किया। अभिभावकों ने कहा कि निजी स्कूल मनमानी तरीके से फीस वृद्धि कर रहे हैं। फीस के लिए लड़ाई लड़ने वाली संस्था ऑल नोएडा पेरेंट्स एसोसियन ने जब तक कोई सही रास्ता नहीं निकल पाता है तब तक स्कूलों के खिलाफ जंग जारी रखने का इरादा कर लिया है।



स्कूलों की ये मनमानी है कि हर साल 10 से 20 प्रतिशत तक फीस बढ़ा रहे हैं। जो पूरी तरह गलत है।उनका कहना है पहले फीस के अलावा एन्‍यूवल चार्जेज और बिल्डिंग फण्‍ड के नाम पर पैसे लेते थे। लेकिन अब तो आठ से दस ऐसे हेड बना दिये गये जिनके नाम पर पैसे लिए जा रहे है। अभिभावकों का कहना है कि अब तो कैमरे,सीढि्यों पर पेंट और स्‍कूल में घास लगाने के फण्‍ड वसूला जा रहा है। बच्चों को हर साल स्टेशनरी से संबंधित वस्तुएं अधिक दाम पर स्कूल से या स्कूल की बताई दुकानों से लेनी पड़ रही है। इसमें भी कमीशन वसूलता है। वहीं हम लोग चाहते है कि जब तक कोई सरकारी बिल नहीं आ जाता तब तक स्टे मिलना चाहिए। मोटी फीस लेने के बावजूद स्कूल में पावर बैकअप की कोई व्यवस्था अब तक नहीं है। गर्मियों में पंखे नहीं चलते और बच्चों को ठंडा पानी तक नहीं मिलता। इतना ही नही अभिवाह को से वसूला गया पैसे अपने स्‍टाफ पर भी नहीं खर्च करते है। उनकी सैलरी नहीं बढाई जाती है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अभिभावकों ने मीटिंग में फीस बढ़ोतरी के विरोध का निर्णय लिया। अभिभावकों का कहना है कि उनका विरोध पूर्ण से शान्तिपूर्ण होगा और वे अपनी समस्‍या के समाधान के लिए नवगठित सरकार और उसके प्रतिनिधि से मुलाकात कर फीस और फण्‍ड के नाम हो रही वसूली को खत्‍म करने की मांग करेंगे। साथ ही ऐसी किसी कमेटी को गठित करने की मांग करेंगे स्‍कूल फीस के निर्धारण में भूमिका निभाए।
अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे