विधानसभा उपचुनाव : कई केंद्रों पर चालू ही नहीं हुई ईवीएम मशीनें

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 अप्रैल 2017, 09:57 AM (IST)

धौलपुर। विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में रविवार को हो रहे मतदान के दौरान एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन चालू नहीं हो सकीं। इससे मतदाताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे बाद ईवीएम मशीनों को दुरुस्त किया जा सका। उसके बाद ही मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।

धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर सुबह 7 बजे के बाद से ही लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई है। मतदाताओं ने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद करना शुरू कर दिया है।
धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में सुरक्षित मतदान कराने के लिए चार अर्धसैनिक बल की टुकड़ी के साथ आरएसी और स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की गई है।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विधानसभा क्षेत्र में 231 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 67 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है।


यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल