नशा तस्कर सरगना समेत 4 गिरफ्तार, 56 हजार कैप्सूल व गोलियां बरामद

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 अप्रैल 2017, 6:35 PM (IST)

फगवाड़ा। फगवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। सिटी पुलिस व सीआईए स्टाफ ने पूरे दोआबा में मेडीकल नशे की सप्लाई करने वाले मुख्य तस्कर को काबू कर उसके कब्जे से करीब 56000 नशीले कैप्सूल व गोलियां बरामद की हैं।

सिटी पुलिस ने दो अन्य तस्करों को काबू किया है जिनके पास से 1090 नशीले कैप्सूल व गोलिया बरामद की हैं। एक युवक को 100 ग्राम स्मैक समेत काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

एसपी फगवाड़ा हरविंदर सिंह ने फगवाड़ा के डीएसपी देवदत्त शर्मा की उपस्थिति में आयोजित पत्रकार वार्ता में नशे के बड़े मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 5 मार्च को सिटी थाना प्रभारी इंसपेक्टर सुखपाल सिंह की अगुवाई में सिटी पुलिस ने पुनीत कुमार पुत्र चंद्रशेखर निवासी पटेल नगर फगवाड़ा (जो शिव सेना हिंदुस्तान का ब्लाक अध्यक्ष था) को नशे की भारी खेप समेत काबू किया था। जिसकी पुछताछ में सामने आया था कि वो नशे की खेप मुख्य तस्कर विकास छाबड़ा उर्फ राजू पुत्र केवल कृष्ण छाबड़ा निवासी पटेल नगर हाल वासी वरिंदर नगर,फगवाड़ा से लेता था। जिस पर पुलिस ने विकास छाबड़ा की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। एसपी सिंह ने बताया 7 मार्च को सिटी थाना प्रभारी इंसपैक्टर सुखपाल सिंह व सीआईए प्रभारी इंसपैक्टर इंद्रजीत सिंह की अगुवाई में एएसआई सुखविंदर सिंह ने टी प्वाईंट इंडस्ट्रीयल ऐरिया में विशेष नाकाबंदी की थी।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान मोटरसाईकल नंबरी पीबी 36 जी 2689 को रोक कर सवार का नाम पता पूछा। जिसने अपनी पहचान विकास छाबड़ा उर्फ राजू के रुप में दी। जिसके मोटरसाईकल पर टंगे लिफाफे में 20050 नशीले कैप्सुल व गोलिया बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की गई। जिसने बताया कि उसने लुधियाना के एक व्यापारी से माल मंगवाया है जो सेंट्रल टाउन में स्थित सुरजीत ट्रासपोर्ट से बिल्टी द्वारा आएगा। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उक्त ट्रांसपोर्ट से एक पैकेट जिसमें 36 हजार कैप्सूल तथा गोलिया थी को बरामद कर लिया गया है। आरोपी पुलिस रिमांड पर है। इससे पूछताछ जारी है।

एसपी हरविंदर ने बताया कि सिटी पुलिस के एएसआई अमरीक सिंह ने समेत पुलिस पार्टी गश्त दौरान रछपाल राम पुत्र राम दियाल वासी बाहड़ मजारा थाना बहराम को काबू कर उसके कब्जे में 440 नशीले कैप्सुल व गोलिया बरामद की।

इसी प्रकार थाना सिटी के एएसआई बलदेव सिंह ने पुलिस पार्टी समेत बलविंदर सिंह उर्फ बंटी पुत्र योधवीर सिंह वासी तल्लण थाना पतारा जिला जालंधर को काबू कर उसके कब्जे में 650 नशीले कैप्सुल व गोलिया बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी में मामले दर्ज किए गए है। आगे जांच जारी है। इसी प्रकार पुलिस ने एक युवक को 100 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी पहचान अशोक कुमार पुत्र महिंदर वासी कुलथम के रुप में की गई है।

आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी