बाप-बेटे ने मिलकर सरकार को घेरा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 अप्रैल 2017, 6:04 PM (IST)

भिवानी। भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह के बेटे मोहित की शादी में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेन्द्र हुड्डा ने मिलकर प्रदेश सरकार पर एक के बाद एक आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार को किसान व गरीब विरोधी करार दिया। जहां एक और भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार के अब तक के सभी फैसलों को जनविरोधी बताया वहीं दीपेन्द्र हुड्डा ने रेल प्रोजेक्ट्स को लेकर सरकार को घेरा।

पूर्व सीएम ने सांसद धर्मबीर को अपना दोस्त बताते हुए भाजपा की प्रदेश सराकर के अब तक के सभी फैसलों को जनविरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब व किसान विरोधी है। हुड्डा यहां तक कहा कि सरकार की अब तक कोई नीति ही नहीं है। अपने उपर नेशनल हेराल्ड मामले में दर्ज मामले पर हुड्डा ने एक बार फिर सरकार को बदला और बदली की सरकार बताया और कहा कि जांच में सब साफ हो जाएगा।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रदेश को रेल प्रोजेक्ट्स कांग्रेस ने दिए : दीपेन्द्र हुड्डा

वहीं शादी समारोह में पहुंचे दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश में रेल प्रोजेक्टस को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होने कहा कि रोहतक-महम-हांसी, हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद, दिल्ली-नूंह-अलवर तथा यमुनानगर-चंडीगढ रेल लाइन बिछाने तथा सोनीपत के गोहाना में रेलकोच लगाने का काम कांग्रेस समय में मंजूर हो गया था और बजट भी आ चुका था, लेकिन सरकार ने तीन साल में धरातल पर कोई काम शुरु नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में ही लोहारू-भिवानी तथा दादरी-झज्जर-फरुखनगर रेल लाइन बिछाने के सर्वे हुआ था। वो काम भी अभी अधर में है। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रोजेक्ट्स पर काम शुरु करवाने के लिए मैं कल रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिला और उन्होंने सभी काम जल्द शुरु करवाने का भरोसा दिलाया है।

प्रदेश सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील

दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा के नाराज विधायकों की मांग पर अधिकारियों के बङे स्तर पर ताबादलों की खबरों पर कहा कि नाराज विधायकों की मांग प्रदेश में विकास ना होना, रोजगार ना मिलना और गुरुग्राम में बङे स्तर पर भ्रष्टाचार की थी, जिनका समाधान अधिकारियों के तबादलों से नहीं होगा। वहीं उन्होने कहा कि सरसों व गेहूं की खरीद में तीसरे साल भी ढिलाई से परेशान हैं। दीपेन्द्र ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील है।

हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां