जीतेंद्र ने ऐसे मनाया जयपुर में जन्मदिन, पहुंचे बॉलीवुड सितारे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 अप्रैल 2017, 3:33 PM (IST)

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जीतेन्द्र ने दो दिन पहले अपना 75 वां बर्थडे जयपुर में मनाया। अभिनेता के बर्थडे पार्टी की तस्वीरों को एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जीतेन्द्र के बर्थडे पर बीते जमाने के मशहूर कलाकार प्रेम चोपड़ा, ऋषि कपूर, नीतू कपूर और राकेश रोशन भी पहुंचे। आपको बता दें कि अपने जन्मदिन से पहले जितेंद्र यह स्थित काले हुनमान जी के मंदिर में दर्शन किया। जन्मदिन के मौके पर उनके कुछ बॉलीवुड के करीबि दोस्त और रिश्तेदारों ने शिरकत की। लेकिन इस मौके पर उनके बेटे तुषार कपूर और पोता लक्ष्य उ​पस्थित नहीं थे। तुषार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गोलमाल अगेन की शूटिंग में बिजी है इसी के चलते उन्हें अगले शेड्यूल के​ लिए हैदराबाद जाना था। वहीं लक्ष्य भी इस दौरान तुषार को कंपनी दे रहे थे।

जानकारों की मानें तो हैदराबाद में करीब एक महीने तक शूटिंग चलेगी। उनके एक नजदीकी सूत्र ने बताया तुषार की फिल्म की शूटिंग की डेट पहले ही फाइनल थी। हाल ही में मुंबई में फिल्म की शूटिंग का पूरी हुई है।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ऐसे में तुषार और लक्ष्य के लिए एक दिन के लिए जयपुर जाना और फिर वापस हैदराबाद लौटना काफी मुश्किल है। इसलिए वह दोनों हैदराबाद जाने से पहले ही घर पर ही जितेंद्र का बर्थडे सेलिब्रेट कर लिया था।


इस मामले में शाहरुख़-अक्षय से आगे निकले..उनके बच्चे!

7 अप्रैल 1942 को अमृतसर में जन्मे फिल्म अभिनेता जीतेन्द्र का वास्तविक नाम रवि कपूर है। जितेंद्र ने बॉलीवुड में आने के लिए लगभग पांच साल तक कड़ी मेहनत की, जिसके बाद उन्हें ये ​ये मुकाम हासिल हो पाया।


पत्नी नम्रता के बारे में ये हैं महेश बाबू के विचार

ऐसा बताया जाता है कि जीतेन्द्र के पिता नकली गहनों का बिजनेस करते थे। फिल्म मेकर्स अक्सर शूटिंग के लिए नकली गहनों का इस्तेमाल करते थे जिसे लेने-देने का काम करते थे जीतेन्द्र। जितेंद्र का रूझान बचपन से ही फिल्मों की ओर था और वह अभिनेता बनना चाहते थे।

तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!

वह अक्सर घर से भाग कर फिल्म देखने चले जाते थे। जितेंद्र ने अपने करियर की शुरूआत वी. शांताराम की 1959 में आई ‘नवरंग’ से की जिसमें उन्हें छोटी सी भूमिका निभाने का अवसर मिला।

25 साल के इमोशंस को मार दिया, दोस्ती... अब सब खत्म

लेकिन अगर बतौर अभिनेता की बात की जाए तो वी. शांताराम की 1964 में आई ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से की थी।


बॉलीवुड सेलेब्स का अजीब टोटका...,करेंगें ट्राई!

यह फिल्म उस वक्त की सबसे सुपरहिट फिल्म थी। जिसमें जितेंद्र के साथ वी शांताराम की बेटी राजश्री ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। इसी फिल्म के बाद जितेंद्र की सफलता का ​सितारा बुलंद हो गया।

सलमान की बात सुन दीपिका हुईं शर्म से लाल

इतनी बेबाक... ये क्या कह दिया सनी लियोन ने