जानवरों की अजीब दुनियाः ये दोस्ती ..... हम नहीं तोडेंगे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 अप्रैल 2017, 1:00 PM (IST)

दोस्ती एक छोटा सा शब्द है लेकिन बहुत ही प्यारा सा अहसास है। यह दोस्ती ही है जो अकेले होने का अहसास भर होने नहीं देती और चिंता में भी एक हल्की सी मुस्कान चेहरे पर ला देती है। यही एक रिश्ता होता है जो जात-पात, छोटा-बडा नहीं देखता, बस देखता है तो आपसी समझदारी और विश्वास। धरती पर शायद सबसे अच्छा रिश्ता अगर है तो वह है दोस्ती। ऐसा नहीं है कि दोस्ती केवल इंसानों में ही होती है। जानवर भी इस रिश्ते को भली-भांति समझते हैं। कई बार तो कट्टर विरोधी स्वभाव वाले जानवर भी आपस में गहरे दोस्त बन जाते हैं कि देखने वाले देखते रह जाते हैं। पहली फोटो देखकर आपको इस बात का अंदाजा हो ही गया होगा। हमारे इस खास आर्टिकल ये दोस्ती ........ हम नहीं तोडेंगे में हम बात करेंगे कुछ ऐसी ही तस्वीरों और उनकी दोस्ती के बारे में। आइए, आपको ले चलते हैं उनकी इस खास दुनिया में …

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हमारी इस फोटो में देखिए, किस तरह विरोधी स्वभाव के जर्मन शेफर्ड और बाद्य आपस में किस तरह खेल रहे हैं। आर्टिस्ट तनजा ब्रैंडट ने जर्मनी के ग्रामीण इलाके में इस तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया है।

ऎसे खतरनाक फेशियल के लिए जिगर चाहिए!

यह बाॅब है जो दिखने में गोल्डन कलर का है और बहुत ही सुंदर है। इसकी दोस्ती एक हेम्सटर से है जिसे इसने अपने मुंह में सहारे से उठा रखा है। यह तस्वीर साओ पोलो, ब्राजील की है जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई है।

इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं....

जुइज हिगा जुनियर (31) बाॅब को तब घर लाए थे जब वह केवल 4 महीने का था। तभी से उसकी दोस्ती इन पक्षियों से हो गई। जबकि आमतौर पर कुत्तों और पक्षियों की कभी जमती नहीं है। इनकी दोस्ती कितनी गहरी है, फोटो में देखकर आपको पता चल ही गया होगा।

रोलरकोस्टर जैसा ब्रिज, इस पर गाडी चलाने की हिम्मत!

काशी द चीताह की दोस्ती मतानी से तब हुई जब वह केवल 8 सप्ताह का था। मतानी एक फीमेल लेब्राडोर है जो उस समय केवल 16 महीने की थी। समय के साथ-दोस्ती भी पक्की होती गई। तस्वीर फ्लोरिडा के ताम्पा बुश गार्डन की है।

इस महिला का पीछा कर रहे हैं सांप,पढें पूरी कहानी

वर्ली एक 20 साल का तेंदूआ और उसका दोस्त पल सूत्र, जो अभी 9 सप्ताह का है। साऊथ कैरोलिना में मिर्टल बीच सफारी पर उनकी दोस्ती को इस फोटो के सहारे आसानी से समझा जा सकता है। दोनों रात में साथ में ही सोते हैं।

इंटरनेट पर छाया चीनी लडकियों का ये चैलेंज

दोनों जानवरों की यह दोस्ती किसी करिश्में से कम नहीं है। जापान के एक काॅफी शाॅप पर यह तस्वीर खिंची गई है।

ल़डकियों के स्टॉकिंग्ज से बना दी अदभुत तस्वीर

सलाती, 10 महीने का तेंदूआ शिशु और उसका प्यारा दोस्त टाॅमी। दोनों दक्षिणी अफ्रिका के ग्लेन अफ्रिकी देश में साथ-साथ रहते हैं।

अजीबोगरीब लेकिन शानदार टाॅप 10 फोटो

स्वभाव से तो दोनों एक-दूसरे के विरोधी है लेकिन फिनलैंड में फीमेल ग्रे वोल्फ और ब्राउन बियर की यह बाॅन्डिंग देखने लायक है।

लडकियों को इन नामों से पुकारा तो आ जाएगी शामत

इस फोटो के बारे में शायद हमें कुछ भी कहने की जरूरत नहीं पडेगी। तस्वीर देखकर आपको इन दोनों की बाॅन्डिंग पता चल ही गई होगी। फोटो बांग्लादेश के ढांका का है।

इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं....