राष्ट्रगान हटाने की मांग पर आमिर का पाक में फिल्म प्रदर्शन से इंकार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 अप्रैल 2017, 09:37 AM (IST)

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर लगाई गई रोक को पिछले माह हटा लिया गया जब वहां पर ऋतिक रोशन अभिनीत ‘काबिल’ का प्रदर्शन किया गया। लेकिन वहां पर शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का प्रदर्शन सेंसर बोर्ड ने करने से इंकार कर दिया और ऐसा ही आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के साथ हुआ है। पहले इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आ रही थी कि क्योंकर आमिर खान की फिल्म दंगल को पाकिस्तान में प्रदर्शित नहीं किया गया। अब इसकी जानकारी मिली है कि पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने तो दंगल के प्रदर्शन को हरी झंडी दिखा दी थी लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी थी कि फिल्म में बजाये गये भारतीय राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज फहराने जाने के दृश्यों को हटा दिया जाए। इस शर्त के आगे आमिर खान ने झुकने से इंकार कर दिया और पाकिस्तान में अपनी फिल्म ‘दंगल’ को रिलीज करने से मना कर दिया। आमिर खान और उनकी टीम पाकिस्तान में फिल्म प्रदर्शन के पक्ष में थी, लेकिन पाकिस्तान की इस सेंसर बोर्ड की इस शर्त के बाद आमिर ने खुद रिलीज करने से मना कर दिया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, जब फिल्म को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया, तो उन्होंने दो सीन्स को काटने की मांग की। जिसमें से एक वो सीन था, जब भारतीय झंडा फरहाया जा रहा है और दूसरा वो जब फिल्म में राष्ट्रगान बज रहा है।

बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!अनसुलझी पहेली बनी हुई है इन सितारों की मौत

आमिर खान के प्रवक्ता ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘पाकिस्तान में बहुत सारे डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इस फिल्म को रिलीज करने में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन उनके सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दो जगह कट की मांग रखी, इसलिए आमिर ने रिलीज करने का फैसला टाल दिया।’ प्रवक्ता के मुताबिक, ये दृश्य फिल्म की जान थे। आमिर को लगा कि पाक सेंसर बोर्ड की यह डिमांड गैरवाजिब है। या तो हम फिल्म को वैसे के वैसे रिलीज करते या नहीं करते। वहीं, पाक सेंसर बोर्ड के प्रमुख एम.हसन ने ऐलान किया, ‘यह बोर्ड की एकमत राय नहीं थी।’ उन्होंने यह भी कहा कि लोकल डिस्ट्रीब्यूटर्स पर निर्भर करता है कि वे फिल्म रिलीज करते हैं कि नहीं।’

सलमान की बात सुन दीपिका हुईं शर्म से लाल

ज्ञातव्य है कि ‘दंगल’ फिल्म भारतीय रेसलर गीता और बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म ने 385 करोड रुपये की कमाई की है। जिन दो दृश्यों पर पाक सेंसर बोर्ड ने आपत्ति दर्ज कराई है, वे फिल्म के आखिर में हैं। क्लाइमेक्स पर भारत की जीत के पलों में बजने वाले राष्ट्रगान पर पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने आपत्ति दर्ज कराई है।

बॉलीवुड में नेताओं के बच्चे...कोई हिट,कोई फ्लॉप

वहीं, खान के प्रवक्ता ने कहा, ‘खेल पर आधारित हर फिल्म विजेता और उसके देश का सम्मान करती है। यह स्वभाविक है और अच्छी नीयत से है।’ प्रवक्ता ने बताया, ‘अगर यह पाकिस्तान में रिलीज होती तो शायद यह 10 से 12 करोड रुपये की कमाई करती। अब ऐसा नहीं होगा और पाइरेसी भी होगी, लेकिन यह ऐसा कदम था, जो हमें उठाना ही था।’

तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!