भूमिका में बदलाव चाहता है दर्शक, नजर सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ पर!

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 अप्रैल 2017, 2:32 PM (IST)

यह सलमान खान का दौर है, उनकी फिल्में प्रदर्शन पूर्व इतनी ज्यादा चर्चित हो जाती हैं कि दर्शक फिल्म प्रदर्शन के वक्त एक साथ सिनेमाघरों में टूट पडता है और अपने शुरुआती दिनों में ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड तक का कारोबार करने में सफल हो जाती है। पिछले एक दशक से सलमान खान बॉक्स ऑफिस के सरताज हैं। सवाल यह उठता है कि क्या उनका यह जादू लगातार जारी रहेगा। आखिर कब तक वे दर्शकों को चुंबक की तरह अपने पास खींचते रहेंगे। सलमान खान की ट्यूबलाइट ‘ईद’ के अवसर पर प्रदर्शित होने जा रही है। आगामी 23 जून को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को लेकर सलमान खान, कबीर खान और बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान एक सैनिक का किरदार निभा रहे हैं। यह भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि यह 300 करोड का कारोबार करने में सफल होगी। इस फिल्म के अब जो समाचार आते रहे हैं उनको जानने के बाद एक सवाल उठता है कि क्या वास्तव में सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त करेगी जिसकी उम्मीद की जा रही है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हर पांच साल में फिल्म देखने वाला दर्शक बदलता है। बालक किशोर और किशोर युवा हो जाता है। उनकी सोच में बदलाव आता है और यही बदलाव सिनेमा के सितारों पर भारी पड जाता है। लगातार सफलता के हवाई घोडे पर सवार सितारा नीचे गिरता है और उसके स्थान पर कोई दूसरा ऊपर उठता है। सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर भी धीरे-धीरे दर्शकों में विचार बदलने लगा है। जिन दर्शकों ने सलमान खान की दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर को सराहा था, वे अब उनमें कुछ परिवर्तन चाहते हैं। उनकी सोच है कि सलमान खान को अब 50 पार के अनुसार भूमिकाएं करनी चाहिए। नायिका के साथ नाचते गाते अब वे अच्छे नहीं लगते हैं। यह जो दर्शक वर्ग है, वह अपनी किशोरावस्था को पार करके युवा बन चुका है। वह बदलते समय के अनुरूप सिनेमा में बदलाव चाहता है विशेष कर उन सितारों की भूमिकाओं में बदलाव चाहता है जो अब तक उसे पसन्द आते थे।

पहले बोल्ड फोटोशूट से लेकर अब तक है सुर्खियों में बनी

इस युवा वर्ग का कहना है कि सलमान खान की ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ की भूमिकाओं में क्या अंतर था। अंतर भूमिकाओं में नहीं बल्कि प्रस्तुतीकरण में था। ‘बजरंगी भाईजान’ में उनका परिपक्व अंदाज नजर आया था, कमोबेश कुछ ऐसा ही अंदाज ‘सुल्तान’ में दिखा था। और अब यही उम्मीद वे कबीर खान की ‘ट्यूबलाइट’ से कर रहे हैं। उसे ऐसा महसूस होने लगा है कि ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान खान अपनी पिछली तीन फिल्मों की भूमिकाओं को ही रिपीट करते नजर आएंगे। ऐसे में यदि उसे ऐसा महसूस होता है तो निश्चित तौर पर सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ का व्यवसाय प्रभावित होगा। बॉक्स ऑफिस जो उम्मीद लगाकर बैठा है वह पूरी नहीं हो पायेगी।

#RarePics-सलमान हो या रणबीर,सभी संग दिखी क्यूट

‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कारोबार नहीं कर पाती है तो यह बॉलीवुड के लिए खतरे की घंटी की तरह है। यह उन सितारों के लिए भी खतरा है, जो इन दिनों सफलतम प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सितारों में आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और अजय देवगन शामिल हैं। शाहरुख की फिल्में पहले से बॉक्स ऑफिस पर आंशिक सफल होने लगी हैं। उनकी आंशिक सफलता को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया, क्योंकि दूसरे सितारों ने अपनी सफलता से इसकी भरपाई कर दी है। अब यदि सलमान खान की फिल्म को दर्शकों का कम प्रतिसाद मिलता है तो फिल्मकारों को बडे सितारों को लेकर अपनी सोच में परिवर्तन करना होगा।

पहले बोल्ड फोटोशूट से लेकर अब तक है सुर्खियों में बनी

‘ट्यूबलाइट’ की असफलता बॉलीवुड की दिशा और दशा बदलने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। यह कुछ वैसा ही होगा जैसा ‘दबंग’ की सफलता के बाद हुआ था। ‘दबंग’ की सफलता ने दर्शकों को सिनेमाघरों से जोडा था और यदि ‘ट्यूबलाइट’ कमतर रही तो दर्शक सिनेमाघरों से फिर रूठ जाएगा।

बॉलीवुड सेलेब्स का अजीब टोटका...,करेंगें ट्राई!