हटाये गये सुविधा केन्द्र कर्मचारियों ने की न्याय की मांग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 अप्रैल 2017, 8:58 PM (IST)

बठिंडा। अकाली भाजपा सरकार द्वारा हटाये गये सुविधा केन्द्र कर्मचारियों द्वारा भविष्य में किये जाने वाले संघर्ष की रूपरेखा तैयार करने के लिये बुधवार को चंडीगढ़ में बैठक रखी गई है।

इस सम्बंध में पंजाब स्टेट सुविधा कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रविन्द्र रवि फरीदकोट व महासचिव वरिन्द्र पाल सिंह लुधियाना ने कहा कि वह लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं परन्तु पहले अकाली सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी तथा अब सरकार बदलने के बाद भी कैप्टन सरकार उनसे और समय मांग रही है।

उन्होंने कहाकि सात माह पहले उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया तथा वह बेरोजगार बैठै हैं इसलिये उनके सब्र का प्याला भर गया है। इन नेताओं ने कहाकि चुनावों दौरान कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें बहुत विश्वास दिलवाया था कि उन्हें न्याय मिलेगा परन्तु अभी तक कोई न्याय नहीं मिला। उन्होंने मांग की कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह उन्हें मीटिंग का समय दें तथ उनकी मांगें पूरी करें।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे