महिलाओं ने किया शराब ठेके का विरोध, लगाया ताला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 अप्रैल 2017, 6:54 PM (IST)

जुलाना (जींद)। गांव बुआना में शराब का ठेका बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। उन्हाेंने ठेके पर ताला जड़ दिया।

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि वे पिछले कई सालों से ठेका न खोले जाने की मांग करते आ रहे हैं, मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उनका कहना है कि शराब के ठेके पर शराबियों का जमघट होने के साथ साथ शराबी गालियां देते हैं और हंगामा भी करते हैं जिसके चलते की महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उनका कहना है कि वे कई बार गांव के सरंपच व अधिकारियों तक शिकायत कर चुके हैं, मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


ग्रामीणों का कहना है वे किसी भी कीमत पर गांव में शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे। वही गांव के सरंपच बलबीर सिंह का कहना है कि गांव की पचांयत ग्रामीणों के साथ है अगर गांव के लोग शराब का ठेका गांव में खुलने नहीं देना चाहते तो वे भी शराब का ठेका नही खुलने देगें ।

होटल में चल रहा था अनैतिक काम, 8 लड़कियां व 9 लड़के पकड़े