मां के जयकारों के साथ गुंजायमान हुए शक्तिपीठ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 अप्रैल 2017, 5:45 PM (IST)

कांगडा। चैत्र नवरात्रों के आठवें व नौवें नवरात्रे के एक साथ होने के चलते मंगलवार को जिला कांगड़ा के विभिन्न शक्तिपीठों व अन्य मंदिरों में चल रहे अनुष्ठानों की हवन पाठ कर पूर्णाहुति डाली गई। श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम, श्री बज्रेश्वरी देवी कांगड़ा, प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी, बनखंडी स्थित बगुलामुखी मंदिर व धर्मशाला स्थित कुनाल पत्थी मंदिर में चल रहे श्री दुर्गा सप्तशती व चंडी पाठ के किए गए दवशांस की आहुतियां डाली गई जबकि इन सभी प्रमुख मंदिरों में बुधवार को नवम नवरात्रे पर पूर्णाहूति डाली जाएगी। चैत्र माह के नवरात्रे की अष्टमी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।मंगलवार को पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस स्टेशन धर्मशाला के प्रवेशद्वार पर स्थित हनुमान मंदिर में चैत्र नवरात्रों के अवसर पर आयोजित श्री दुर्गा सप्तशती पाठ का मंगलवार को हवन यज्ञ का आयोजन कर पूर्णाहूति डाली गई।

चैत्र नवरात्रों के शुभारंभ अवसर पर २८ मार्च को पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस स्टेशन के प्रवेशद्वार पर स्थित हनुमान मंदिर में श्रीदुर्गा सप्तशती का पाठ रखा गया था। मंगलवार को एसएचओ धर्मशाला सुनील राणा ने पत्नी एक्साइज इंस्पैक्टर रोहिणी राणा सहित पुलिस स्टाफ ने पूणाहुति में भाग लिया। आठ दिनों तक पंडित शिव कुमार मिश्रा द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने विश्व शांति व जनकल्याण के लिए पूजा-अर्चना उपरांत पूर्णाहुति डाली। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर धर्मशाला पुलिस स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे